मधेपुरा : सीएम नीतीश कुमार शनिवार को आएंगे उदाकिशुनगंज के मधुबन गांव

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

 मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के मधुबन गांव में आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य मंत्री शनिवार को आएंगे। सीएम समेत प्रदेश के विधि विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, मंत्री रमेश ऋषिदेव सहित अन्य मधुबन गांव आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा गांव पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। बताया जाता है कि सीएम हेलीकॉप्टर से आएंगे। तत्पश्चात वहां से करीब दौ सौ मीटर की दूरी पर वह चारपहिया वाहन से विधायक के आवास पर जाएंगे। ऐसे में गांव के मंटू मेहता के निजी खेत में में हैलीपैड बनाया जा रहा है।

हेलीपैड निर्माण का एसडीएम ने निरीक्षण किया। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि मुख्यमत्री नीतीश कुमार बिहारीगंज विधान सभा के विधायक निरंजन कुमार मेहता की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस बाबत स्थानीय प्रशासन द्वारा गांव के समीप खेत मे हैलीपैड का निर्माण करवाया जा रहा है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में करीब 20 मिनट तक रुकेंगे। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी जोड़ो पर है। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह उसी दिन पटना लौट जाएंगे।

वही कार्यक्रम को लेकर उदाकिशुनगंज पुलिस गांव में कैंप कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर गांव वालों में उत्सुकता है। लोग मुख्यमंत्री को करीब से देखना चाहते हैं।

जानकारी के अनुसार एसपी संजय कुमार ने मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 9 नवंबर को 11 बजे पूर्वाहन बाल्मीकिनगर हवाई अड्डा से उदाकिशुनगंज के मधुबन गांव के लिए प्रस्थान करेंगे वही 12:20 बजे मधुबन गांव लैंड करेंगे जहां श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे। जबकि 12:45 बजे मधेपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। वही 2 बजे मधेपुरा निर्माणाधीन पथों का भ्रमण करेंगे और 3 बजे समीक्षा करेंगे। जबकि रात्रि विश्राम मधेपुरा मे ही करेंगे।


Spread the news
Sark International School