दरभंगा : राष्ट्रिय एकता दिवस और सरदार पटेल की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज राष्ट्रिय एकता दिवस और सरदार पटेल की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एक तरफ पुलिस प्रशासन की ओर से एकता मार्च निकाला गया। वहीं सरदार के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में पटेल चौक पर लह पुरूष के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में प्रमोद शरण सत्यसंगी, हरि सहनी, प्रमोद शरण साहु, विकास चौधरी, आदित्य नारायण चौधरी, राजू तिवारी, भरत सहनी, मदन राय, ईश्वर मंडल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अशोक मित्तल, अरूणाम्बर झा, सुजित मल्लिक, दिलीप पासवान, संगीत गुप्ता, संतोष झा, रवि चन्द्रवंशी, तनवीर हसन, बालेन्दु झा, ऋषिकेष राघव, ज्वालाचंद चौधरी, अंकुर गुप्ता, विशाल महासेठ, संजय महतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय, लहेरियासराय में सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्र, शिक्षक अरूण कुमार चौधरी, मो. ज़ाहिद हसन, प्रेमलता सहित शिक्षक और छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित की। दरभंगा पुलिस लाईन में भी राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया और रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने पुलिस अधिकारियों को शपथ दिलायी। कार्यक्रम में सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, ट्रेफिक डीएसपी बिरजू पासवान, थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह, अखिल कुमार, पवन कुमार सिंह, सत्य प्रकाश झा, जयनंदन सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School