मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज के सिनेमा होल चौक समीप बुधवार को वाहन जांच के दौरान ट्रिपल लोड बाइक सवार को जांच करने क्रम में एक युवक के पास से एक देशी कट्टा व छ: जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि मुरलीगंज में बढ़ते अपराधी घटना को देखते हुए शहर में अतिरिक्त कमांडो टीम लगायी गयी हैं। इस दौरान शहर के सिनेमा होल चौक समीप विशेष वाहन जांच के क्रम में ट्रिपल लोड बाइक सवार को रोकर जांच किया गया। जांच के क्रम में तीनों युवकों से पूछताछ करते हुए तलाशी ली गयी। जिसमें एक युवक के पास से एक देशी कट्टा व छह जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि तीनों मुरलीगंज में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से आया हुआ था। गिरफ्तार युवको में मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाढ़ी पंचायत के बंधा निवासी पवन यादव, आलमनगर थाना क्षेत्र के सुनिल कुमार यादव एवं ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के सनोज यादव हैं। इनके पास से बाईक और दो मोबाईल भी जब्त किया गया हैं। वाहन जांच में एसआई मृत्युंजय कुमार के साथ कमांडो अजीत कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप पाल, जितेंद्र कुमार, संतोश कुमार शर्मा शामिल थे।