दरभंगा  : पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता नाफिसुल हसन रिंकू की सराहनीय पहल

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा के पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नाफिसुल हसन रिंकू अपने क्रियाकलापों से फिर चर्चे में है। सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में हमेशा उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इसी क्रम में महापर्व छठ पूजा को देखते हुए उन्होंने वार्ड नंबर 30 के सभी घाटों जैसे सकका घाट, सहनी टोला और सीएम आर्ट्स कॉलेज के पीछे सीढ़ी घाट आदि पर साफ सफाई का कार्य सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई पूजा के दौरान ना हो। साथ में स्थानीय लोगों का भी मदद लिया जा रहा है और सारे लोगों के सहयोग से महापर्व छठ पूजा को सही तरीके से साफ सफाई के बीच मनाने का प्रयास लगातार जारी है।


Spread the news
Sark International School