सुपौल : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प पदयात्रा

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत स्थित पड़ियाही गांव के काली मंदिर से स्थानीय भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू के नेतृत्व में गांधीजी के 150वीं जयंती पर बुधवार को लगभग 12 किलोमीटर की संकल्प पदयात्रा निकाला गया ।

विधायक श्री बबलू ने बताया कि गांधीजी के 150वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह पदयात्रा निकाला गया है । पड़ियाही गाँव से निकाली गई पदयात्रा जीवछपुर तक जाकर समाप्त हुई। इस दौरान पड़ियाही महादलित बस्ती, मल्लाह टोला ऋषिदेव टोला व उधमपुर पंचायत के महादलित टोला के भ्रमण किया । जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी कार्यकर्ता एक स्वर में “भारत माता की जय” जयकारें के साथ पदयात्रा की शुरुआत की।

 इस दौरान स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत आदि के नारें भी लगाये गये। विधायक श्री बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के द्वारा गांधी जी के संदेश स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर उनके 150वी जयंती वर्ष पर यह पदयात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने के सपना को इस पदयात्रा के द्वारा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश और राज्य में स्वच्छता के प्रति सभी को जबाददेह बने रहने को लेकर संकल्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्यों की भी जानकारी लोगों को इसके तहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा में कार्यकर्ता के साथ-साथ आमजनों का भी व्यापक रूप से सहयोग मिला है।

मौके भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शालिग्राम पाण्डेय, राघवेन्द्र कुमार, व्यपार मडंल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण, शंकर सहनी, जिवछपुर मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार मुखिया, पंकज सिंह, ओमप्रकाश मंडल, खेलो सिंह, जगरनाथ मंडल, लालगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।


Spread the news