दरभंगा : गुप्त सूचना के आधार पर डीएम के निर्देश पर हुई छापामारी, 200 बोरा अनाज हुआ जप्त

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देश पर शिवधारा बाजार में की गए छापामारी में 200 बोरा सरकारी गेहूं पंजाब-हरियाणा राज्य के ट्रक से जप्त किया गया है।

अधिकृत रूप से दी गयी जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी को रात्रि में सूचना मिली कि शिवधारा मस्जिद के पास सरकारी अनाज कालाबाजार में बेचा जा रहा है। जिलाधिकारी ने रात में ही स्थानीय बीडीओ और एमओ को छापामारी के लिए भेजा और सदर एसडीओ को निगरानी करने को कहा। छापामारी रात भर चली और आज सुबह 200 बोरा सरकारी गेहूं उक्त ट्रक से जप्त किया गया। ट्रक को सीज कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने दुकानदार के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।              जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी खाद्यान्न और किरासन तेल की कालाबाजारी को पराश्रय देने वाले अधिकारियों पर कड़ी कारवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस करतूत से जुड़े गठजोड़ को तोड़कर अंकुश लगायी जायेगी। सनद रहे कि जिलाधिकारी ने कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए त्रि-सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है।


Spread the news
Sark International School