दरभंगा/बिहार : दरभंगा–पिछले दो दिनों से जिला के अलग अलग क्षेत्रो में हो रही घटना दुर्घटना से पूरा ज़िला अस्त व्यस्त है।
आज अशोक पेपर मिल थाना के पिपरौलिया गांव में एक बगीचे से पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
मृतक की पहचान गांव के ही अशोक पासवान के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह तय होगा कि युवक की हत्या कर पेड़ से शव लटकाया गया है या फिर आत्महत्या का मामला है।