दरभंगा : भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, बढ़ते अपराध पर जताई चिंता

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : पुलिस प्रसाशन के नाक के निचे लहेरियासराय थाना के अन्तर्गत कमर्शियल चौक के निकट दिन दहारे दो गैंग अपराधियो के गोलीबाड़ी में एक निर्दोष गरीब नवीन कसेरा व्यवसायी की गोली लगने से मौत की घटना पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मृतक परिवार से मिलकर दुःख प्रकट किया एवं सांसद श्री ठाकुर के नेतृत्व में हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, जिला अध्यक्ष हरि सहनी, मीडिया प्रभारी अमलेश झा, अध्यक्ष दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट अशोक नायक,आदित्य नारायण चौधरी, अभय झा, आर.एस.एस प्रमुख दिलीप झा, अशोक साह एवं स्थानीय दर्जनों व्यवसायी ने  जिला पदाधिकारी एव वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर शहर में बढ़ते अपराध पर चिन्ता व्यक्त किये।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रसाशन द्वारा अपराधियों पर कठोर कारवाई नहीं करने के कारण आज अपराधियों का मोनोबल बढ़ा हुआ हैं एवं अपराधी अपराध कर पुलिस प्रसाशन को चुनौती देते हुए निकल जा रहा हैं। वही शहर में तेज गति से युवा वर्ग ड्रगिस्ट के शिकार बनते जा रहे हैं। पुलिस प्रसाशन अपने विधि व्यवस्था और सुचना तंत्र को मजबूत करें। पुलिस गश्ती दल में बढ़ोतरी करें ताकि अपराधियो में खौफ़ पैदा हो सकें। अविलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी हो और स्पीड ट्रायल चलाकर सजा दें। वही विधायक अमरनाथ गामी ने ब्यान जारी करते हुए कहा की अपराध पे काबू नहीं हुआ तो एक जागरूक जान प्रतिनिधि होने के नाते धरना, प्रदर्शन के साथ ही दरभंगा बन्द की घोषणा भी कर सकते हैं।

अध्यक्ष अशोक नायक दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट ने कहा की आज लगातार व्यवसायियो की हत्या और लूट पात की घटना हो रहीं हैं। व्यवसायियो में आक्रोश और दहशत हैं। पूर्व में भी बाकरगंज लहेरियासराय में व्यवसायी के घर में दिन दहारे घुस कर जानलेवा हमला और लाखो की लूट की घटना घटी लेकिन आज तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


Spread the news
Sark International School