दरभंगा :  व्यवसायी हत्याकांड में अब तक पांच की हुई गिरफ्तारी, शेष के लिए छापेमारी जारी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : कल हुए व्यवसायी की हत्या के मामले में दरभंगा पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक गुट के सरगना गौतम कुमार उर्फ जौंटी को कल ही पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार किया था।

 वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि इस मामले में आधे दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद में ही सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी थी। टीम ने इस सिलसिले में रूपेश कुमार, मोनू सिंह, राजा चौधरी, रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं छोटू, प्रिंस कुमार सिंह, रौनक कुमार सिंह और समर साही के विरूद्ध छापामारी जारी है। इनके पास से 7.65 एमएम का स्वचालित पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, 6 मोबाईल, एक मोटरसाईकिल और स्कार्पियो बरामद किया गया है। ये चारों लोग स्कार्पियो से कटिहार भाग रहे थे।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनएच 57 पर वाहनों को लूटने वाला गिरोह के पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ये लोग दूसरे राज्य के वाहनों को लूटने वाले थे। स्पेशल गश्ती दल ने इन्हें गिरफ्तार किया है।


Spread the news
Sark International School