मधेपुरा : तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत, परिवार में मातम

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज थाना हल्का में एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही गांव के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। गांव में हुई दो बच्चों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खोड़ा पंचायत के बसगारा गांव के वार्ड 12 के मोहम्मद अलीम राइन का 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सेहा आलम और मोहम्मद रब्बानी राइन का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अब्दुल कलाम गांव में स्थित बिहार पंचायत सरकार भवन स्थित धार मे शौच करने के दौरान तलाब में डूब गया और गहरे पानी में चले जाने से दम घुंटने से दोनों की मौत हो गई।

टीआरटी डेस्क

बताया जा रहा है कि उक्त धार के बगल में तीन बच्चे शौच कर रहे थे, शौच करने के दौरान ही दोनों गहरे पानी में फिसल गया। इसकी जानकारी एक अन्य बच्चे ने घर पहुँचकर परिजनों को दी। स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव की खोजबीन की तो एक शव बरामद हुआ। जबकि एक अन्य को खोजने में काफी मशक्कत  झेलने पड़ी जिसके बरामद किया गया। वही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं दोनों के शव को देखकर  उपस्थित लोगों का आँखे नम हो गई।

विज्ञापन

अब्दुल कलाम की मौत से बुझ गया घर का चिराग : मोहम्मद रब्बानी राइन के पुत्र मोहम्मद कलाम के एक बड़े भाई का छ: माह पहले ही पंजाब मे मौत हो चुकी है। वहीं बड़े भाई की मौत के बाद घर में इकलौता बचा था।

इस दौरान घटना स्थल पर एसडीएम एसजेड हसन, डीएसपी सीपी यादव सहित स्थानीय थाना की पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। इस बाबत एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा दिया जाएगा।


Spread the news