मधेपुरा : छठ पर्व को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों को दिए कई अहम निर्देश

Spread the news

खतरनाक घाटों को चिन्हित कर रिपोर्ट करें समर्पित

नदी वाले घाट पर एसडीआरएफ व गोताखोरों की होगी तैनाती

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीएम एसजेड हसन ने छठ पूजा को लेकर क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीपीओ सीपी यादव, सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों से छठ पूजा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की सजगता और आमजन के सहयोग से सभी त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण संपन्न हुआ। आगे लोक आस्था के महापर्व छठ भी  शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाए। इसमें लोगों का सहयोग अपेक्षित बताया गया। यह भी कहा कि पर्व को लेकर सभी अधिकारियों को चौकस रहने की जरूरत है। विशेष कर घाटों की निगरानी जरूरी है।

टीआरटी डेस्क

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पर्व वाले स्थलों नदी, नहर, पोखर की जांच कर ले। पानी की गहराई मापने को कहा। अधिकारियों से  कहा कि खतरनाक घाटों की सूची तैयार कर समर्पित करें। सभी घाटों पर बांस की ब्रेकटिंग लगाने का निर्देश दिया गया। खतरनाक घाटों पर बैनर लगाने को कहा गया। घाटों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की बात कही गई। नदी वाले और खतरनाक घाटों पर एसडीआरएफ और गोताखोरों को लगाने की बात कही गई। इन स्थलों पर नाव और बोट की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई।  वहीं सड़क किनारे वाले घाट पर पहले अर्ध वाले दोनों दिन नौ इंट्री लगाने को कहा गया।

विज्ञापन

 बैठक में एसडीपीओ सीपी यादव अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष मौजूद थे।


Spread the news