उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाने में सौहार्दपूर्ण ढंग से दीपावली एवं छठ पूजा मनाने को लेकर एसडीओ एसजेड हसन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बै
ठक में अंचलाधिकारी विजय कुमार राय को सभी छठ घाट का निरीक्षण करने का आदेश दिया। बैठक में बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने कहा कि दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था को कायम रखना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाट पर पुलिस प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से तैनात की जाएगी एव दीपावली एवं छठ पुजा में अश्लील डाँस और आरकेस्ट्रा कि अनुमति नहीं मिलेगी वह पुर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान बीडीओ मुर्शीद अंसारी को सभी छठ घाट स्थल पर साफ सफाई पर आवश्यक रुप से ध्यान रखने का एसडीओ ने निर्देश दिया ।
इस दौरान थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने सभी वर्गों के नागरिकों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दीपावली में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाता है। लक्ष्मी पूजन पंडाल के पास डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। बैंक चौक से जेल चौक तक मधेपुरा वाली सड़क और चौसा की ओर जाने वाली रोड पर 24 घंटा नोएंट्री रहेगा ताकि कोई तरह का छठ घाट पर आने जाने वाले लोग को दिक्कत ना हो।
बैठक में सीओ बिजय कुमार राय, दरोगा रविकांत कुमार, दरोगा सुनील भगत, संतलाल सिंह, कामेश्वर पांडेय, गंगगधर प्रसाद, प्रह्लाद कुमार, सरोज यादव, श्रवण झा, राणा झा, नीलेश रमन यादव अनु सिंह, कमरूल होदा वकील पासवान सरवन कुमार प्रभात साहनी अमरपति निरंजन सनोज पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।