मधेपुरा : ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के दुर्गा स्थान चौक पर शनिवार को करीब 4 बजे ट्रक की चपैट में आने से एक 14 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को पीएचसी पहुंचाया। तब तक घायल के परिजन भी पहुंचे।

चिकित्सक ने बताया दायां पैर फैक्चर हो गया है। बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल दिग्घी पंचायत के वार्ड 7 निवासी श्यामल यादव के पुत्र छोटू कुमार 14 वर्ष है। घटना के पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आया है।

विज्ञापन

बताया गया कि छोटू दिपावली पर्व को लेकर बाजार खरीददारी करने आए थे। घर जाने के क्रम में दुर्गा स्थान चौक पर ट्रक की चपैट में आ गए। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है। पीड़ित परिजन के आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School