मधेपुरा : जिला क्रिकेट संघ की बैठक

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण की अध्यक्षता और जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत क्लब के अध्यक्ष, सचिव की उपस्थिति में 2018-19 के वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

आयोजन बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में किया गया। आम सभा में जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद एवं उपस्थित क्लब के अध्यक्ष या सचिव के द्वारा वर्ष 2018-19 आय-व्यय का ब्यौरा, वर्ष 2019-20 क्रिकेट गतिविधि पर चर्चा एवं संभावित बजट का ब्यौरा पर चर्चा की गई। साथ ही साथ 2019-20 के लीग के लिए क्लबों के पंजीयन की तिथि 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रखा गया है।

विज्ञापन

मौके पर जिलाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि लीग के लिए पंजीयन फॉर्म जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव से निर्धारित शुल्क का ड्राफ्ट जिला क्रिकेट संघ नाम से अग्रिम जमा करके फार्म प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन के लिए सभी खिलाड़ी एवं क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव का आधार कार्ड एवं फोटो अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत कोई भी क्लब यदि अपना पदाधिकारी बदलते हैं तो उसकी जानकारी पत्र के माध्यम से जिला क्रिकेट संघ को देना अनिवार्य होगा। यदि कोई क्लब ऐसा नहीं करते हैं तो क्लब का पंजीयन स्वतः ही रद्द हो जाएगा। लीग संयोजक के रूप में संजीव कुमार एवं उप संयोजक के रूप में गुलजार कुमार बंटी एवं सहायक के रूप में गौरीशंकर, आलोक कुमार, हर्ष प्रकाश का नाम शामिल किया गया।


Spread the news
Sark International School