मधेपुरा : छात्र राजद द्वारा नि:शुल्क कोचिंग संस्थान की शुरुआत

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई द्वारा निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन रविवार को गौशाला परिषद के पीछे श्री कृष्ण ट्रस्ट में किया गया।

निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने किया। वहीँ छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईशा असलम ने कक्षा का विधिवत रूप से संचालन किया तथा शिक्षा के मूल उद्देश्य एवं शिक्षा के महत्व को बच्चों को बतलाया।

कक्षा संचालन के बाद विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति दोहरे नीति अपना रही है। सरकार के दोहरे नीति को देखते हुए छात्र राजद ने यह निर्णय लिया है कि समाज में गरीब तबकों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाया जाए। छात्र राजद के नगर सचिव एजाज अहमद को निःशुल्क कोचिंग संस्थान का प्रमुख बनाया गया है।

विज्ञापन

छात्र राजद जिला कार्यसमिति सदस्य सह विश्वविद्यालय काउंसिल मेंबर माधव यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अपनी कुर्सी को ही बचाने में अस्त व्यस्त रहती है। सरकार को शिक्षा नीति से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार के हर कोने में नित्य आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट, अपहरण, भ्रष्टाचार राज्य हीं नहीं संपूर्ण भारत में चरम सीमा पर है।

छात्र राजद कार्यकर्ता बसंत कुमार, हिमांशु कुमार एवं सफी प्रवेज ने निःशुल्क संस्थान को सुचारू रूप से चलाने का दायित्व लिया।

कक्षा संचालन के पहले दिन 28 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुई। जिसमें आयुष कुमार, बाबुल कुमार, मो इरफान, रोशनी कुमारी, निशा कुमारी, इवरान आलम, अमित कुमार, विद्यानंद कुमार, गोविंद कुमार, मनीष कुमार, अमलेश कुमार, गुरुदेव कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


Spread the news