गोपालगंज से राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
गोपालगंज/बिहार : जिले के पंचदेवरी प्रखंड के ग्राम कपुरी, थाना कटेया निवासी मुसाफिर अली के पुत्र स्व.अली मोहम्मद की रविवार को वतन वापसी हो गई। वे लगभग साढ़े पांच वर्षों से सऊदी अरब में फंसे हुए थे और मस्तिष्क आघात के कारण विगत एक वर्ष से अस्पताल में भर्ती थे।
बताया जाता है कि घर की माली हालत सुधारने हेतु मुंबई के एक एजेंट द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा पर वे कमाने के लिए दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर सऊदी अरब गए थे। सऊदी अरब जाने के बाद कुछ दिनों तक कंपनी द्वारा उन्हें सैलरी इत्यादि समय पर दी गई परन्तु वीजा अवधि खत्म होने के पूर्व ही कंपनी द्वारा उनका पासपोर्ट व अन्य आवश्यक कागजात छीन लिया गया जिससे वे अवैध हो गए। जब उन्होंने कंपनी पर इस बाबत दबाव बनाया तो कंपनी द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित किया जाने लगा, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने परिजनों को दी। इसी प्रकार कुछ दिन बीता। प्रताड़ित होने के कारण और दिमागी दबाव के कारण उन्हें मस्तिष्क आघात की समस्या हो गई जिसके कारण उन्हें रियाद स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
