दरभंगा : अल क़लम अकैडमी में सामान्य ज्ञान पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज अल क़लम अकैडमी जमालपूरा दरभंगा में क्विज़ कम्पटीशन, डरॉइंग कॉम्पिटिशन, जंक आर्ट, कोरल रेसीटेशन एवं क्रिएटिव राइटिंग 2019 का फाइनल हुआ इस प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।

अल क़लम अकैडमी की निदेशक निकहत जहाँ का कहना है कि वह इस क्विज़ कॉम्पिटिशन के माध्यम से अपने विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म पर लाना चाहती है। इस क्विज के लिए लगभग दो महीनों में सैकड़ो बच्चों ने तैयारी किया था जिसमे चयनित होकर 10 बच्चे आज फाइनल में पहुँचे है। यह बच्चे समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, जाले, बेगूसराय, दरभंगा, भड़वारा आदि गाँव शहरों से थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम.बी.वर्मा (रेट एस.आर. साइंटिस्ट्स डीआरडीओ) द्वारा समान्य ज्ञान से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए जिसमे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के आयोजक कौनैन शहाब सहायक निदेशक अल क़लम अकैडमी ने बताया के चयन की प्रक्रिया में सभी क्लास से 3 ग्रुप्स बनाए गए और विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्नों का चयन किया गया ताकि बच्चे को सामान्य मौका मिल सके।

विज्ञापन

इस मौके पर मौजूद डी.पी.एम.आई.दरभंगा की प्रधानध्यापक डॉ. कायनात अफताब ने यहाँ के बच्चों के हुनर को देखकर काफी उत्साहित हुई कहा के ये बच्चें अपनी शिक्षा समाप्त कर अपने अपने छेत्र में बेहतरीन कार्य करेंगे हम इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है। आज इस कॉम्पिटिशन का ग्रैंड फिनाले था, इस फिनाले में 10 टीमें पहुँची थी। इस प्रतियोगिता के विजेता रहे सभी छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि, एम. बी.वर्मा. , विशिष्ट अतिथि डॉ. एम.नेहाल निदेशक डब्लू.आई.टी, अल क़लम अकैडमी प्रधानध्यापक ए.के. मालिक एवं डी.पी.एम.आई. पारामेडिकल संस्था दरभंगा की प्रधानध्यापक डॉ.कायनात अफताब के हाथों सभी विजेताओं को मेडल व ट्राफी पुरस्कृत किया गया।


Spread the news