सुपौल : छातापुर पुलिस लाठीचार्ज के शिकार लोगों से मिलने पहुंचे राजद कार्यकर्ता

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : बीते आठ अक्टूबर को छातापुर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के शिकार निषाद परिवार के लोगों से रविवार को मिलने राष्ट्रीय जनता दल के पांच सदस्य टीम पहुंची। जहां पीड़ित परिवारों द्वारा घटना की आपबीती को सुनाया ।

पीड़ितों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 13 में गत दिनों निवर्तमान थानाध्यक्ष राघव शरण द्वारा सारी हदें पार कर हमलोगों के साथ बर्बरतापूर्ण रवैये अपनाते हुए बेहरहमी से दौरा दौड़ाकर महिला और पुरूष के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था, इतना ही नहीं बल्कि सभी आठ जख्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई । जिसके चलते हम गरीब दैनिक मजदूरी करने वाले सभी पुरूष व महिला घर से बेघर हो गए और हमलोगों द्वारा 70 आदमियों का हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन एसडीपीओ गणपति ठाकुर को दिए जाने के बावजूद भी अबतक कोई करवाई नहीं कि गई है ।

विज्ञापन

घटना क्रम की आपबीती को सुन टीम के सदस्यों ने दुख जाहिर करते हुए पीड़ित पक्षों को आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मिलकर इस मामले में न्याय दिलाने एवं झूठा मुकदमा वापस करवाने की अपील की जाएगी । टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि अगर आगामी 29 अक्टूबर तक यह मुकदमा पुलिस प्रशासन द्वारा वापस नहीं ली गई तो, राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर उग्र आन्दोलन करेंगे ।

 मौके पर टीम में शामिल राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अकील अहमद खान, राजद के अतिपिछडा सह मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ई.राम सुन्दर मुखिया”निषाद”, प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी, नागेश्वर भुसकुलिया, रंजीत कुमार उर्फ बबलू कु, सहित अन्य मौजूद थे ।


Spread the news