⇒राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में भी बालकों ने जमाया दूसरे स्थान पर कब्जा
मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा की टीम ने पटना को जबरदस्त टक्कर देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि पटना ने 24 अंक प्राप्त किया। जबकि मधेपुरा ने 20 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में द्वितीय स्थान का गौरव प्राप्त हुआ. पिछले साल पूर्णिया में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त की थी।
सचिव अरुण कुमार ने बताया कि टीम की सफलता का श्रेय टीम के प्रशिक्षक प्रवीण कुमार को जाता है। वहीं मधुबनी में 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर-19 रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में मधेपुरा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का शान बढ़ाया है। मैच में पटना 17 अंक प्राप्त किया, जबकि मधेपुरा ने पांच अंक प्राप्त किया।
इस सफलता पर मधेपुरा जिला खेल पदाधिकारी सच्चिदानंद झा, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रमुख संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, जिलाध्यक्ष देवराज, जिला खो-खो संघ अध्यक्ष भानु प्रताप मंडल, सचिव बालकृष्ण कुमार, निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष किशोर कुमार, हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, मधेपुरा जिला कबड्डी संध रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप कुमार, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, खेल शिक्षक अभिमन्यु कुमार, रितेश रंजन, अविनाश कुमार, बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के निदेशक मानव कुमार सिंह ने दोनों टीम की सफलता पर बधाई दी।