मधेपुरा : प्रति कुलपति को जाप छात्र प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र सौंपा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के नेतृत्व में जाप छात्र के प्रतिनिधि मंडल ने बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा।

मौके पर छात्र जाप विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि बीएनएमयू में स्नातकोत्तर में पहले 75 रुपए आवेदन करने में लगता था। लेकिन यूएमआईएस पोर्टल के द्वारा तीन सौ रुपया लिया जाता है। जिसे कम किया जाय और स्नातकोत्तर के सभी विषयों में सीट कम रहने के कारण बहुत सारे छात्र का नामांकन नही हो पाएगा, इसलिए सीट की व्रद्धि किया जाय। छात्र जाप के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि यूएमआईएस पोर्टल के द्वारा स्नातकोत्तर मेरिट लिस्ट में हेरा -फेरी किया गया है। इसकी जांच कर दोषी पर करवाई किया जाय और लंबित सभी रिजल्ट को जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाय। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह छात्र जाप नेता राजू कुमार मन्नू और नीतीश राणा ने कहा कि बीएनएमयू में कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय के द्वारा पैट आवेदन शुक्ल दो हजार एवं ढाई हजार लिया गया था।

जबकि भागलपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय के द्वारा हीं एक हजार रुपया तय किया गया. इतना भेदभाव क्यों। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा दी गई राशि में राशि छात्रों को वापस किया जाय। नोडल पदाधिकारी ऑफिस में लगातार हो रही धांधली के कारण नोडल प्रभारी पर करवाई किया जाय।

छात्र जाप के नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने कहा कि हमारी सभी मांगे को अगर अविलंब पूरा नहीं किया गया तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।

मौके पर राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष संदीप कुमार, विकाश कुमार राजा, विवेक कुमार ,अंकित कुमार, अंशु यादव सहित अन्य छात्र जाप नेता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School