BNMU : सूची प्रकाशन में विलम्ब पर AISF ने जताया ऐतराज, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Sark International School
Spread the news

जुलाई से शुरू होने वाले सत्र का तीन माह बाद भी शुरू नहीं होना दु:खद   

विश्वविद्यालय ने पैट को बना दिया मजाक, छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

 ⇒ प्रतिकुलपति का आदेश बन रहा मजाक, सत्र विलम्ब का खतरा

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार तीन बार तिथि तय करने के बाद भी उक्त तिथि पर पैट के चयनित छात्रों की सूची जारी नहीं करने पर वाम छात्र संगठन ए आई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने प्रेस वि्ञप्ति जारी कर कड़ा ऐतराज जताया है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में छात्र नेता राठौर ने कहा कि लगातार दो दिए गए तिथि पर सूची प्रकाशित नहीं करने पर ए आई एस एफ ने कुलपति से मिल प्रतिकुलपति की शिकायत की थी। उसके बाद तय तीसरी तिथि को भी सूची प्रकाशित करने में असफल रहना विश्वविद्यालय की  लचर व्यवस्था का प्रमाण दे रहा है । कई वर्षों बाद पैट की शुरू हुई प्रक्रिया विश्वविद्यालय में मजाक बन कर कर रह गया है। लिखित परीक्षा के बाद भी  मौखिकी में लगातार विलम्ब होने पर ए आई एस एफ द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद काफी विलम्ब से मौखिकी की प्रक्रिया शुरू हुई थी और फिर इधर लगातार चयनित छात्रों की सूची जारी करने में  लगातार हो रहा विलम्ब कई सवालों को जन्म देता है। ऐसा लगता है प्रतिकुलपति निरीह प्राणी बन कर रह गए हैं जिनके लगातार आदेश के बाद भी  प्राप्त सूचना की माने तो सभी विभागों द्वारा सूची मुख्यालय को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कई सप्ताह पहले जब सारी प्रक्रिया पूरी हो गई तब सूची प्रकाशन में विलम्ब यह दर्शाता है कि कहीं सूची बनाने में बड़ा गोलमाल चल रहा है। इस लचर व्यवस्था के कारण जुलाई से समय पर शुरू होने वाला सत्र तीन माह बाद भी शुरू नहीं हो पाया,  इसके के चलते  सत्र काफी विलम्ब हो जाएगा जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना होगा ।  एआई एसएफ इस लेट लतीफी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

राठौर ने विश्वविद्यालय को चेतावनी देते हुए कहा रविवार तक अगर सूची प्रकाशित नहीं किया जाता है तो ए आई एस एफ छात्रहित  में सोमवार से क्रमबद्ध उग्र आंदोलन करेगा।


Spread the news
Sark International School