BNMU मधेपुरा : स्नातकोत्तर कॉउंसलिंग की तिथि अब 17 अक्टूबर तक

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारुख अली से मिलकर ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि स्नातकोत्तर कॉन्सिलिंग की तिथि बढ़ाई जाए ताकि छात्र छात्राओं को परेशानी नहीं हो एवं कॉन्सिलिंग जो विश्वविद्यालय में होता है, वो सभी संबंधित महाविद्यालय में हो जहां छात्र-छात्राओं का नाम आया है।

उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं का कॉन्सिलिंग के साथ साथ नामांकन भी ले लिया जाए. ताकि छात्र एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को भी आसानी होगी। साथ ही जिन छात्रों के नामांकन के लिए  ऑनलाइन आवेदन करने में किसी कारण वश गरबरी हुई है, उसके लिये भी सुधार का समय दिया जाए, ताकि छात्रों का भविष्य खराब ना हो।

उक्त मौके पर विश्विद्यालय कॉन्सिलिंग मेम्बर दिलीप कुमार दिल, छात्र संघ अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें, सुमन सांडिल, राहुल कुमार, सौरव कुमार उपस्थित थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर प्रति कुलपति ने स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए कॉउंसलिंग की तिथि बढ़ाकर 17 अक्टूबर तक कर दिया है।


Spread the news
Sark International School