अहले सुबह डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे सहरसा, पुलिस महकमा में हडकंप

Sark International School
Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने खास तरीके की पुलिसिंग के लिए लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं । दिन हो या रात वे   आईजी, डीआईजी, एसपी कार्यालय सहित किसी भी थाना में पहुँचकर, औचक निरीक्षण कर हड़कंप मचाते रहे हैं । उन्होंने पुलिसिंग के तरीके में कई बदलाव किए हैं । हांलांकि उनके विविध प्रयोग के बेहतर परिणाम अभीतक आने शुरू नहीं हुए हैं ।

देखें वीडियो :

इसी कड़ी में बिना किसी सूचना के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज अहले सुबह सहरसा पहुँचे हैं । सबसे पहले उन्होंने सदर थाना का औचक निरीक्षण किया । यहाँ कई तरह की गड़बड़ी देखकर, वे काफी नाराज दिखे और कई तरह के आवश्यक निर्देश दिए । उसके बाद एसपी राकेश कुमार के कक्ष में कोसी रेंज के डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर जिले के तमाम आपराधिक गतिविधियों, अपराध नियंत्रण के विविध पहलूओं से लेकर अन्य कानून सम्मत विषयों पर जानकारी ली है । हांलांकि यह अभीतक साफ नहीं हुआ है कि डीजीपी ने एसपी से किस तरह की वार्ता की और माहौल तल्खी भरा था, या फिर शांतिपूर्ण ।

एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ डीजीपी की मीटिंग दो घण्टे से ज्यादा चली। यहाँ यह बताना जरूरी है कि बिहार के 38 जिलों में सहरसा का अपराधिक ग्राफ सबसे ज्यादा है । इस जिले में हर तरह के अपराध का अपना बड़ा रिकॉर्ड है । सदर थाना से लेकर जिले के कौन-कौन से थाना अधिकारी पर वे हमला बोलेंगे, इसकी तस्वीर, अभी साफ नहीं है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, अपने सूचना तंत्र के आधार पर किसी भी जिले में औचक निरीक्षण करते हैं । सहरसा के सभी थानों से भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है । ऐसे में किस थाने पर डीजीपी का क्रोध अधिक बरसेगा और किस-किस पर गाज गिरेगी, अभी यह कयास लगाना बेमानी है । लेकिन इतना तय है कि जल्द ही बड़ी कारवाई की खबर मिलनी तय है ।

इस दौरान डीजीपी प्रेस से भी रूबरू हुए और प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपराध नियंत्रण को लेकर निरीक्षण और अधिकारियों से वार्ता के लिए सहरसा आये हैं । गत वर्ष खगड़िया में कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि गुरोह से मुठभेड़ में शहीद हुए सहरसा के सरोजा गाँव निवासी शहीद आशीष कुमार सिंह की हत्या में शामिल मुख्य अपराधी सरगना दिनेश मुनि की गिरफ्तारी अभीतक नहीं हो पाई है लेकिन उसकी गिरफ्तारी अतिशीघ्र होगी । दिनेश मुनि को पहले ही 50 हजार का इनामी अपराधी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा । सरकार अपराधियों को लेकर बेहद शख्त है । हमारी नजर सहरसा में की गई हर कारवाई पर टिकी हुई है ।

गौरतलब है कि डीजीपी सहरसा आने से पहले बीती रात खगड़िया और मानसी थाने का औचक निरीक्षण कर हड़कंप मचा चुके थे । अब वे सहरसा से सुपौल जा चुके हैं।


Spread the news
Sark International School
Sark International School