कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के रहटा पंचायत स्थित वार्ड नं पांच में रविवार कि रात अचानक आग लगने से लाखों की सम्पति जल कर राख हो गई।
जानकरी अनुसार वार्ड नं 5 निवासी श्याम सुंदर पंडित, विधानंद पंडित, चनरिक पंडित के घर आग लगने से लाखों का अनाज, कपड़ा, पैसा, मवेशी, जेवर जलकर राख हो गई । आग पर स्थानिय ग्रामीणों एवं दमकल के द्वारा काबू पाया जा सका ।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है । पीड़ित श्याम सुंदर पंडित ने बताया कि घर में सीसम का लकड़ी, गाय का बच्चा, अनाज, मोबाइल, सहित लगभग 100000 लाख रुपये का सम्पत्ति जलकर राख हो गई । विधानंद पंडित ने बताया कि दो घर में रखे समान 40000 हजार रुपये नगद, जेवर, मोबाइल, कपड़ा, अनाज, सहीत सभी मिलाकर 250000 लाख रुपये का सम्पत्ति जलकर राख हो गई। वहीँ इस घटना में चनरिक पंडित का 50000 हजार रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई।
जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दीपक चन्द दास घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के बाबत लानकारी लेकर बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आंकलन करवाया जाएगा ।