मधेपुरा : शराब माफियाओं और अपराधियों को सामाजिक संरक्षण देना बंद हो- शशि भूषण सिंह

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

⇒ नये थानाध्यक्ष का हुआ पदस्थापन, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को संकल्पित
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : आदर्श थाना उदाकिशुनगंज में नये थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह का पदस्थापन बीते दिन रविवार को हुआ है। भूतपूर्व प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने उन्हें पदभार सौंपते हुए कहा इलाके में शांति और सुरक्षा का वातावरण कायम रखने में अपना अपेक्षित सहयोग देता रहूंगा।

नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह “द रिपब्लिकन टाइम्स” से  बातचीत के दौरान कहा अपराध नियंत्रण और अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी । किसी भी परिस्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इलाके भर की भौगोलिक स्थिति को भी जानते हुए सहरसा व खगड़िया जिले के सीमावर्ती इलाके में गहन पुलिस गस्ती और वाहन चेकिंग करने की बात कही ।

बिहार शराबबंदी कानून को सरजमीं पर पूरी तरह अमल में लाने में अब तक मिल रही असफलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि शराबी और अपराधी को सामाजिक संरक्षण देना बंद कर दें समाज। किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना पुलिस को अवश्य दें। सही व सटीक सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने गरीब, दलित, नि:सहाय  समेत महिला उत्पीड़न के मामलों में प्राथमिकता दिये जाने की भी बात कही।


Spread the news
Sark International School