मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह दिसंबर के तृतीय सप्ताह में आयोजित होगा। इसे शानदार एवं यादगार बनाया जाएगा।
इस आशय का निर्णय सोमवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया। कुलपति ने बताया कि बीएनएमयू की ओर से महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति को शीघ्र ही एक अनुरोध पत्र भेजा जाएगा। उनसे दिसंबर के तृतीय सप्ताह में तृतीय दीक्षांत समारोह के आयोजन की अनुमति के साथ समारोह की कृपापूर्ण अध्यक्षता करने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही दीक्षांत भाषण के लिए देश के किसी एक प्रतिष्ठित विद्वान को आमंत्रित किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह के लिए बजट सिंडीकेट में रखा जाएगा : कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए प्राक्कलित राशि को आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे सिंडीकेट की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। समारोह कुलपति कार्यालय के सामने दीक्षांत स्थल पर आयोजित होगा। आयोजन की अधिसूचना छह सप्ताह पूर्व जारी की जाएगी। इसमें वर्ष 2016 के बाद की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके लिए स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों से एक हजार रूपए, पीएचडी डिग्रीधारकों से 15 सौ रूपए, एमडी एवं एमएस डिग्रीधारकों से तीन हजार रूपए शुल्क लिया जाएगा। साथ ही स्नातकोत्तर विभागों में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलेगा. लगातार दूसरी बार छात्र-छात्राओं को यह अवसर मिलेगा।
दीक्षांत समारोह के लिए नौ कमेटियों का किया गया गठन : कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। इसके लिए नौ कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमें अनुश्रुवन समिति, प्रमाण-पत्र तैयारी समिति, कार्यक्रम प्रबंधन समिति, स्वागत समिति, विद्वत परिधान समिति, अतिथि सत्कार एवं भोजन समिति, सुविधा एवं परिवहन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति और प्रेस समिति का गठन किया गया है।
बैठक में वित्त परामर्शी सुरेश चंद्र दास, कुलानुशासक डा अशोक कुमार, सीसीडीसी सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा एचएलएस जौहरी, विज्ञान संकायाध्यक्ष डा अरुण कुमार मिश्र, कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, वित्त पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार, सीनेटर डा नरेश कुमार, डा ललन प्रसाद अद्री, डा अशोक कुमार सिंह, डा एमएस पाठक, डा बीएन विवेका, बीपी यादव, डा मो अबुल फजल, डा शंकर कुमार मिश्र, पीआरओ डा सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।