सुपौल : शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को लेकर छातापुर के स्थानीय युवकों ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी को एक ज्ञापन सौंप कर इन्साफ की गुहार लगाईं है ।

ज्ञात हो कि मंत्री श्री सहनी रविवार को छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल चौक के पास पुलिस द्वारा की गई मारपीट में जख्मियों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे । मंत्री को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि 2019 में शिक्षक नियोजन परिक्रिया शुरू की गई, लेकिन रिक्ति में 2012 बैकलॉक सीट पर ही नियोजन किया जा रहा है, जिसमे बताया है कि 2019 के नियोजन को लागू नहीं करने को लेकर हमलोगों को इस नियोजन में शामिल नहीं किया गया, वर्तमान रिक्ति में सिर्फ महिला कोटि में सीट दिया गया है, लेकिन पुरूष कोटि में सीट नहीं रहने के कारण छात्रों को पूर्व की भांति इस नियोजन से वंचित रहना पड़ेगा । इसलिए युवकों की बेरोजगारी को देखते हुए दिसम्बर 2018 तक रिक्ति को जोड़वाने की मांग मंत्री से रखी।

ज्ञापन सौंपने वालों में विकास कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार साह, उदय कुमार, पिंटू कुमार, मंजेश कुमार, त्रिलोक कुमार, सुमित कुमार, विनोद कुमार साह, दीपक कुमार, भवेश कुमार, रौशन कुमार, आशीष कुमार, बमबम कुमार, अशोक कुमार ।


Spread the news