BNMU : AISF ने पैट रिजल्ट के विलम्ब व स्नातकोत्तर नामांकन सूची में धांधली पर जताया ऐतराज, जल्द कार्रवाई की मांग

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

विलम्ब से सत्र लेट होने के साथ सूची में धांधली की आशंका

मधेपुरा/बिहार : आज ए आई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर और राज्य परिषद सदस्य सौरभ कुमार  ने कुलपति से मुलाकात कर प्री पी एच डी के रिजल्ट में हो रहे विलम्ब और स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन में उजागर हुई धांधली की शिकायत की।

दिए आवेदन में छात्र नेताओं ने कहा कि लंबे अरसे बाद विश्वविद्यालय में पैट की पहल हुई। जून में लिखित परीक्षा और विगत माह अलग अलग चरणों में मौखिकी हुई। विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट प्रकाशन को लेकर दो बार समय निर्धारित किया गया लेकिन अपने दिए समय पर ही विश्वविद्यालय चयनित छात्रों की सूची प्रकाशित करने में असफल रहा। इससे एक ओर जहां सत्र विलम्ब का डर है वहीं दूसरी ओर सारी प्रक्रिया के बाद भी सूची प्रकाशित नहीं करना किसी बड़े धांधली की ओर इशारा कर रहा है।

वहीं हाल ही में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर जारी सूची में कुछ विषयों में उलटफेर का उजागर होना विश्वविद्यालय के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। ए आई एस एफ नेता राठौर और सौरभ ने वार्ता के क्रम में कुलपति से मांग किया की यथाशीघ्र पैट की शेष प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए सत्र को जुलाई से माना जाए जिससे सत्र लेट होने की परेशानियों से बचा जा सके। साथ ही स्नातकोत्तर में हुए उलटफेर की जांच कर पीड़ित छात्रों के साथ न्याय किया जाए।

इस दौरान ए आई एस एफ नेताओं ने अन्य छात्र हित के मुद्दों पर भी वार्ता की।


Spread the news