दरौंदा विस उप चुनाव : गुड़िया सिंह की हुंकार से विपक्षियों में बेचैनी

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/सिवान/बिहार : दरौंदा विधानसभा उप चुनाव में राजद प्रत्याशी उमेश सिंह की धर्मपत्नी ने भी प्रचार की कमान संभाली चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। प्रचार के दौरान प्रत्याशी जहाँ गांवों में तेज धूप में लोगो से वोट की अपील कर रहे है ,वही प्रत्याशियों के परिजन भी प्रचार अभियान में जी-जान से जुट गये है।

राजद प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह की धर्मपत्नी गुड़िया सिंह अपने पति के लिए वोट गांव गांव घूमकर मांग रही है। उन्होंने अनेक गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा अपने पति के लिए वोट मांगे।

इस दौरान वे ग्रामीण महिलाओं से मिल रहे आशीर्वाद से काफी खुश नजर आई और उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार चुनावों में प्रत्येक वर्ग के लोग उनके साथ है। उमेश जी पूरे दारौंदा के लोगो की आशाओं और आकांक्षाओं के प्रतीक बन गए है। उन्होंने अख कि उमेश सिंह जिंदाबाद का नारा एक चुनावी नारा नही, बल्कि दारौंदा की लाखों जनता के अंतर्मन से निकला आशीर्वाद है। जनता का अपार प्यार देखकर उमेश जी का जीत तय है।

दारौंदा विधानसभा के सिरसावँ टोला, उजाएँ, ढेबर, पिनरथु में जनसंपर्क करते हुए राजद प्रत्याशी दारौंदा के सेवक उमेश कुमार सिंह को जिताने की अपील की।


Spread the news
Sark International School