किशनगंज/बिहार : जिलान्तर्गत दिघलबैंक प्रखण्ड के तुलसिया से पदमपुर जानेवाली सड़क में बाँसबाड़ी मरियाधार पर पूल के अभाव में बना डायवर्सन कुछ दिन पहले हुई बारिश में बह गया। जिससे इस रास्ते से गुज़रनेवाले सैकड़ों लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है।
बीते साल आई बाढ़ से इस मरियाधार पर लाखों के लागत से बना पूल एक दम से धाराशाई हो गया, कुछ ही दिन पहले बने पूल के धाराशाई हो जाने के बाद लोगों ने यहां पर पुराने कल्वर्ट, पाइपों को जोड़कर आने जाने का रास्ता बना लिया था जो पिछले दिनों की बारिश में यह भी टूटकर बह गया। यह सड़क पुराने जमाने के डोम सड़क पर बनाया गया है, जिसका लिंक प्रखण्ड के पूर्वी क्षेत्र ठाकुरगंज के सीमा से जुड़ता है, जहाँ मरियाधार पर बना पूल और इसकी गुणवत्ता कितनी अच्छी रही होगी यह तो पूल निर्माण करने वाले संवेदक या विभागीय अधिकारी ही बता सकता है।
स्थानीय लोंगो का कहना है पूल बनने के दो साल बाद ही मरियाधार के बहाव को यह पूल बर्दाश्त भी नही कर पाया और पानी आते ही यह पूल ताश के पत्तो की तरह बिखर गया। आज़ादी के बाद पहली बार इस डोम सड़क पर पक्कीकरण होने से लोगों में काफी खुशियां छा गई थी जो ज्यादा दिन तक टिकी नही रह सकी। आज लोग पुराने ज़माने की तरह ही पानी तैर कर ही बैरबन्ना, चूड़ाकुट्टी, पदमपुर एवं आगे जाते हैं, जिससे उक्त पक्की सड़क लोगों के लिए मुश्किल सड़क बन चुका है जिस पर जिला प्रशासन की नज़र उठाने की ज़रूरत महसूस की जा रही हैं।