मधेपुरा : फुटबॉल टूर्नामेंट में दिबरा की टीम बनी विजेता

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगियान पंचायत के खेल मैदान पर जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के द्वारा आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दिबरा की टीम विजेता बनी।

शनिवार को फाइनल मैच अरार साहपुर और दिबरा टीम के बीच खेला गया है। निर्धारित समय में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने 2-2 गोल कर बराबरी कर लिया। मैदान में निर्णय नहीं होने के कारण  आयोजन कमिटि के द्वारा पैनाल्टी शूट कराया गया। जिसमें दिबरा टीम के खिलाड़ियों ने 3-2 से अरार साहपुर पर बढ़त बनाकर विजेता ट्राॅफी अपने नाम किया। हलांकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में काफी संघर्ष किया।

मैच में निर्णायक की भूमिका राजकुमार यादव, कमेंट्री मुकेश कुमार, बाबुल कुमार और राहुल ने किया। विजेता टीम को दिबरा धनी के मुखिया श्रीधर विष्णु ने ट्राॅफी प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढाया।उपविजेता अरार साहपुर टीम को उपमुखिया उमेश यादव और उपसरपंच विजेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया। इस बीच जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के सदस्यों ने अतिथियों को सम्मानित किया। फुटबॉल मैच का आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

मौके पर सिंगियान के पूर्व मुखिया विवेकानंद यादव, दयानंद शर्मा, बैद्यनाथ टुडू, कृष्णकांत मंजू, फैक्स अध्यक्ष आशिष कुमार, पूर्व सरपंच भूपेन्द्र यादव, अर्जुन साह, केपी काॅलेज पूर्व पीटीआई विद्यानंद यादव, संतोष यादव, अरूण कुमार, सुमित, इंदु कुमार, आलोक, पप्पू, लड्डू, गुड्डू, नितिश, बिट्टू, अमरेन्द्र, पंकज,ललटु, कुन्दन सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School