मधेपुरा : नव पदस्थापित एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण  

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड स्थित सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र कुमारखण्ड के सभागार में शनिवार को सभी नव पदस्थापित 51 एएनएम का ओरियंटेशन सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित नव पदस्थापित एएनएम का पहले परिचय पात्र लिया गया। इसके बाद सभी एएनएम को एक फॉर्मेट दिया गया जिसमें  पर्सनल डीटेल्स भरकर देने के लिए कहा गया।

 कार्यशाला के दौरान प्रभारी डॉ गुप्ता ने सभी नव चयनित एएनएम को उनके कार्य और दायित्व के प्रति सजग होकर आवंटित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर समय से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया। 

मौके पर बीसीएम शमशाद आलम ने सभी एएनएम को उनके कार्य की जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि एएनएम आशा का सर्वे रजिस्टर और ड्यूलिस्ट को चेक कर समय पर कार्यालय में जमा करें इसके अलावा माइक्रो प्लान तैयार करने सहित अन्य प्रकार की जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान बीएमसी सुजीत कुमार शास्त्री ने सभी एएनएम को सरकार द्वारा चलाई जा रही नियमित टीकाकरण कार्य, जननी से संबंधित कार्य, कोल्ड चेन की जानकारी, पोलियो उन्मूलन से संबंधित कार्य की जानकारी के संबंध में विस्तार से जानकारीी उपलब्ध कराया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, पीएमडब्ल्यू प्रेम शंकर कुमार, बीएचएम बृजेश कुमार ,अजीत कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the news