सुपौल : पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव, की आर्थिक मदद

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : बीते मंगलवार को छातापुर थानाध्यक्ष के जुर्म के शिकार निषाद परिवार के लोगो से शनिवार को मिलने पहुंचे युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा । उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया ।

जानकारी अनुसार छातापुर पंचायत वार्ड नंबर 13 में गत दिनों पुलिस और पब्लिक के बीच हुए भिंडत में जख्मी संतोष कुमार मुखिया, मसोमात सोमनी देवी, फूल देवी, किरण कुमारी, बिमला देवी, ब्रह्मदेव मुखिया आदि से श्री मिश्रा ने मिलकर इलाज के लिए आर्थिक मदद किया  तथा पुलिस के द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण रवैया पर नाराजगी जताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई, जिसका ज्वलंत उदाहरण है कि छातापुर के निःसहाय निषाद बस्ती में घर मे घुसकर पुरूष पुलिसों द्वारा महिलाओं के साथ सरेआम जानवरों की तरह पीटा गया, जो निंदनीय है । इससे स्पष्ट होता है कि इस सरकार में पुलिस को कानून का भय नहीं है ।

उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए मैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिक्ष तेजस्वी यादव से मिलकर यह मामला विधानसभा में उठाने की अपील करूंगा और दोषी पुलिस को सजा दिलवाकर रहुंगा।

इस मौके पर रंजीत कुमार उर्फ बबलू कुसिहैत, दानालाल यादव, मो वकील अहमद, ललन भुसकुलिया आदि मौजूद थे ।


Spread the news