बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा संचालित पटना में तीन मेगा मेडिकल कैम्प में अबतक 4600 सौ मरीजों का इलाज पटना के बेस्ट डाक्टरों के द्वारा निःशुल्क किया गया और दवाई दी गई।
जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि पटना में जलजमाव के बाद डेंगू, मलेरिया एवं डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन सरकारी स्तर पर व्यवस्था नगण्य है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दिल्ली में बैठ कर साइकिलिंग का मजा ले रहे हैं, जबकि लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं, सरकार का मेडिकल कैम्प कही भी कार्यरत नही दिख रहा है, सिर्फ कागजों पर ही दिख रहा है। सुशासन के नाम पर लूट का शासन कायम है। राज्य सरकार में तारतम्य की कमी दिख रही है , जहां विभागीय मंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं,वहीं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का आदेश दूसरा होता है। ऐसा लगता है कि सरकार सिर्फ अपनी साख बचाने में ही व्यस्त है और पटना की जनता त्रस्त है।
प्रदेश महासचिव सह राज्य सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि जलजमाव के बाद नालों के उड़ाही के नाम पर सभी जगह कचड़ा और गाद सड़कों पर बिखरा पड़ा है, जिस कारण गन्दगी से महामारी फैलने की आशंका है। सरकार सफाई ब्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। तीनो मेगा मेडिकल कैंपो में डॉक्टर राजीव कुमार, डॉक्टर नूर आलम (पीएमसीएच ),डॉक्टर कुणाल, डॉ० राजीव कुमार सिंह, डॉ० धीरज कुमार ,सहायक अंजनी कुमारी, चंद्रभूषण, रजि हैदर, आलोक खत्री, सौरव कुमार, राजीव कुमार कुसुम, पिंटू कुमार सिंह एवं राकेश कुमार पंडित मरीजों को देखने एवं दवा देने में सहयोग कर रहे हैं।