मधेपुरा/बिहार : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के वरीय शिक्षक डा परशुराम राय प्रेम प्रभाकर ने शनिवार को प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली से शिष्टाचार भेंट की।
उन्होंने कुलपति एवं प्रति कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि वे मीडिया के माध्यम से लगातार बीएनएमयू की गतिविधियों को देखते रहे हैं और यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है।
प्रति कुलपति ने डा परशुराम राय प्रेम प्रभाकर एवं उनकी धर्मपत्नी उर्वशी प्रभाकर को विश्वविद्यालय का अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि डा परशुराम राय प्रेम प्रभाकर लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े साहित्यकार ।
इस अवसर पर सिंडीकेट सदस्य डा जवाहर पासवान, हिंदी विभागाध्यक्ष डा सीताराम शर्मा, पूर्व विभागाध्यक्ष डा विनय कुमार चौधरी, डा सिद्धेश्वर काव्यपा, नोडल ऑफिसर डा अशोक कुमार सिंह, परिसंपदा पदाधिकारी बीपी यादव, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, प्रति कुलपति के निजी सहायक राजेश कुमार सिंह, भंडार प्रभारी बिमल कुमार आदि उपस्थित थे।