मधेपुरा : प्रायोगिक अभ्यास कक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र को परीक्षा से रखा जाएगा वंचित

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएनयू के कोसी एवं पूर्णियां प्रमंडल के सभी स्नातकोत्तर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा नार्थ कैम्पस के संबंधित स्नातकोत्तर विभागों में 16 से 21 अक्तूबर तक होगी। इसके पूर्व सभी छात्र – छात्रओं के लिए अनिवार्य प्रायोगिक अभ्यास कक्षा चल रही है। इसमें कोसी एवं पूर्णियां दोनों प्रमंडलों के छात्र – छात्रएं उपस्थित हो रहे हैं। यह वर्ग 15 अक्तूबर तक चलेगा। जो छात्र – छात्रएं इसमें शामिल नहीं होंगे, उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। विभागों में बैच बनाकर प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। एक बैच में अधिकतम 30 छात्र – छात्रओं को रखा जाएगा।

जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार ने बताया कि शनिवार को द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र – छात्रओं का प्रायोगिक अभ्यास वर्ग संचालित किया गया। द्वितीय सेमेस्टर में छात्र – छात्रओं ने स्कॉलिडियन (डॉग फिश) का एफरेंट एवं एफेरेंट और करेनियल नर्वस का प्रयोग किया। विभाग के वरीय शिक्षक डा नरेन्द्र श्रीवास्तव ने बनाया कि तृतीय सेमेस्टर में छात्र – छात्रओं ने हीमोग्लोबिन, पल्सरेट एवं ब्रीदिंग रेट के संबंध में प्रयोग किया।

इस अवसर पर डेविड यादव, आनंद कुमार, अशोक केशरी, रविन्द्र यादव, राहुल कुमार, आनंद कुमार, रिशिका यादव, पिंकी कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्नेहा कुमारी, अंशु आनंद, दिव्यानी कुमारी, मनीषा कुमारी आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School