दरभंगा/बिहार : मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (पारामेडिकल) दरभंगा में 12वीं पास एवं 12वीं वर्ग में पढ़ने वालों के लिए आयोजित परीक्षा में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
परीक्षा में प्रथम मोहम्मद निहाल अख्तर, दितीय वंदना रानी एवं तृतीय अशोक कुमार मुखिया को मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र, चतुर्थ सुजीत कुमार, पंचम मोहम्मद जुनेद एवं षसठम मोहम्मद ज्ञासुद्दीन को मेडल एवं प्रशंसा पत्र सप्तम फैज आलम, अष्टम मोहम्मद हम्माद, नवम आमिर खान एवं दशम आकाश कुमार को उपहार एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
अन्य सभी छात्र छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ डि कुमार दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मुख्यअतिथि डॉ मंजर सुलेमान डॉ जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, डा अहमद नसीम आरजू निर्देशक अल हिलाल अस्पताल, विशिष्ट अतिथि नफीसुल हक रिंकू पूर्व पार्षद, सबीहा खानम प्रधानाचार्य एंजिल उच्च विद्यालय, डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाजुल हक नोमानी सऊदी अरब को सेंटर हेड वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट अहमद रशीद ने( डॉक्टर एम जेड एच नोमानी एवार्ड) सभी मेहमानों को मोमेंटो एवं शॉल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ कुमार ने वीवो एवं पारामेडिकल के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि बगैर ट्रेंड स्टाफ के आज के युग में चिकित्सा जगत में काम करना असंभव है। नफीसुल हक रिंकू ने वीवो की सराहना करते हुए कहा कि आज मिथिलांचल में पारामेडिकल जगत में उभरता हुआ नाम है। सबीहा खानम ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक संकट या प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त कर जल्द से जल्द रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए डॉ सुलेमान ने बहुत ही संक्षेप एवं कारगर बातें बताते हुए कहा कि जिस तरह से नमक के बगैर खाना स्वादिष्ट नहीं हो सकता उसी तरह पारामेडिकल स्टाफ के बिना काम करना बेहतर नहीं है। छात्र से निवेदन करते हैं कि इस स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करें जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। आप छात्र-छात्राएं नामांकन करा कर अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते हैं।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती कुमारी, सिद्दीका खातून, मोहम्मद हम्माद, शिवानी, आयशा, ज्योति, गुरिया, शाजिया, आफरीन, नादिया, रुकैया, अफशा, फैजान, जववाब, आदिल, असलम, नजरे आलम, आसिफ इकबाल इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।