मधेपुरा : फुटकर विक्रेताओं के हड़ताल पर जाने से आम लोग परेशान  

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शहर में लगातार तीन दिनों से  फुटकर विक्रेताओं के  हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 बीते छह अक्टूबर को  दशहरा के दौरान जिला प्रशासन तथा नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान तथा शहर में लगने वाले जाम के समस्याओं के कारण सड़क किनारे बसे फुटकर विक्रेताओं को खाली कराया गया। जिससे आक्रोशित होकर फुटकर विक्रेता हड़ताल पर चले गए. फुटकर विक्रेताओं के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को ना तो हरी सब्जियां मिल पा रही है और ना ही कोई फल मिल पा रहा है।  आम लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब है।

 स्थानीय लोगों ने बताया तीन दिनों से हरी सब्जी नहीं मिलने से यह परेशानी का सबब बन रहा है। स्थिति यह है कि शहर के लोग दूसरी जगहों से सब्जी खरीद कर ला रहे हैं। शहर का बाजार जो पहले सब्जियों से भरा पड़ा रहता था। वह स्थान पूरी तरह खाली है। सब्जी नहीं मिलने से शहरवासी नजदीक के प्रखंडों की ओर रुख कर रहे हैं। नजदीक के सिंहेश्वर मंडी और मुरलीगंज की ओर ग्राहक जाने को मजबूर हो रहे है। लोगों ने कहा कि सब्जी नहीं मिलने से हमलोगों की परेशानी बढ़ रही है। अगर समय रहते प्रशासन ने पहल की होती तो आज यह नजारा नहीं देखने को मिलता। वहीं सब्जी नहीं मिलने से घर की महिलाओं ने बताया कि तीन दिनों से वह बाजार जा रही है, लेकिन कही भी सब्जी दुकानदार नजर नहीं आ रहे हैं।


Spread the news
Sark International School