पप्‍पू यादव के निर्देश पर जल निकासी के बाद राजेंद्र नगर में जाप(लो) द्वारा किया गया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद  राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जलजमाव से मुक्ति के बाद आज राजेंद्र नगर के रोड नंबर 8, 9 और 10 में महामारी फैलने से रोकने के लिए जन अधिकार युवा परिषद और जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने ब्‍लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। इसका नेतृत्‍व पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह और राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू ने किया।

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि राजेंद्र नगर में जल प्रलय समाप्‍त होने के बाद लगभग सभी इलाकों में दुर्गंध से महामारी, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इससे आम लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। ऐसे में तीन मेडिकल कैंप में पहले ही इलाज लोगों का बड़ी संख्‍या में नि:शुल्‍क इलाज चल रहा है और अब राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री पप्‍पू यादव के निर्देश पर आज ब्‍लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया।

इस दौरान राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, गौतम आनंद, सनी सिंह नीतीश सिंह, शशांक कुमार मोनु, निशांत कुमार झा, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, पप्पू पटेल, आशीष यादव, निक्की जसवाल, विकास कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार एवं बिट्टू कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School