मधेपुरा : देश के अंदर बहुजनों अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार के खिलाफ ऐतिहासिक आक्रोश मार्च

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को समाजिक आंदोलन की जननी और मंडल की धरती मधेपुरा में समाजवादी विचारधारा से जुड़े तमाम राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर दिखाकर बृजपाल मौर्य और पुष्पेंद्र यादव की हत्या के विरोध में ऐतिहासिक आक्रोश मार्च निकाला गया।

आक्रोश मार्च का वीडियो :

देश के अंदर बहुजनों अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार की घटनाओं और मासूम बच्चियों के साथ सत्ता के संरक्षण में हो रहे बलात्कार और सैकड़ों यादवों की पुलिस द्वारा हत्या की घटनाओं से क्षुब्ध मधेपुरा के अमन पसंद बहुजन और अल्पसंख्यक समाज के लोग संविधान, लोकतंत्र और मानवाधिकार की रक्षा के लिए विघटनकारी शक्तियों के विरुद्ध दलिय सीमाओं से ऊपर ऊठकर अपनी एकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति से पीड़ित परिवार के लिए न्याय और उचित सुरक्षा की मांग का ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम सौंपा।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए आह्वान पर आक्रोश मार्च का आयोजन करने में बीपीएसएस के संस्थापक अध्यक्ष चंन्द्र शेखर, युवा नेता सह मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल बौआ जी, राजेश रजनीश, प्रभात रंजन, अमलेश कुमार, विकास यादव, आलोक विद्यार्थी, ईं कौशल यादव, डा जवाहर पासवान, सुमन यादव, हरिश्चंद्र मंडल, रणबीर यादव, रणधीर राणा, ईशा असलम, निशांत यादव, सुमन सौरभ, निरंजन बाबू साहेब, प्रेम यादव, बमबम यादव, बिट्टू, अंकेश राणा, जापानी, माधव, सोनू यादव, अद्यानंद यादव, नीरज यादव, सुभाष पासवान, राहुल पासवान, मुर्तजा, नन्हें ,ऋषिकेश विवेक, विवेक यादव, आकास यदुवंशी एवं समस्त मधेपुरा के बहुजन विचारधारा के लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।


Spread the news
Sark International School
Sark International School