दूसरो को जेल भेजने वाले खुद गए जेल, नशे की हालत में फेकला ओपी अध्यक्ष हुए गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : शराबबंदी का शिकार आखिर एक पुलिसकर्मी हो ही गया। फेकला ओपी प्रभारी वासुदेव सिंह को सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर नगर एसपी योगेंद्र कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह मामले की जांच के लिए फेकला ओपी देर रात पहुंचे, जहां ओपी प्रभारी श्री सिंह को नशे की हालत में देखते ही आश्चर्यचकित हो गए। उसे तत्काल हिरासत में लेकर लहेरियासराय थाना लाया गया, जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराई गई तो अल्कोहल की पुष्टि हुई।

उसके बाद बहादुरपुर थाने के हवाले कर दिया गया। जहां प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सूत्रों का कहना है कि दारोगा बासुदेव सिंह को दबोचने के लिए पुलिस कई दिनों से प्रयास कर रही थी। नशे की हालत में रोजाना आम लोगों के साथ वह दुर्व्यवहार कर रहे थे। उनके ऊपर स्थानीय लोगों ने कई गंभीर आरोप भी लगा रखा था। अब पुलिस  यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी दारोगा थाने में जब्त शराब को इस्तेमाल किए थे अथवा किसी कारोबारी से मंगा कर शराब पिए थे।

दोनों ही मामले में वह आरोपित पाए जाते हैं तो उनके ऊपर एक और संगीन धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। तत्काल उन्हें निलंबित कर दिया है। अब उन्हें बर्खास्त करने के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Spread the news
Sark International School