नालंदा : जिले से रजरप्पा जा रही बस चरही घाटी में पलटी, 3 की मौत, 30 जख्मी, 8 की हालत गंभीर

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : नालंदा जिले के बुधौल गांव से रजरप्पा जा रही एक बस हजारीबाग जिले के चरही घाटी में पलट गई है। इस हादसे में 3 महिला समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है तथा दर्जन भर से उपर लोगों के घायल होने की सूचना है।

घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का ईलाज हजारीबाग सदर अस्पताल एवं नीजि क्लीनिकों में चल रहा है।

यह हादसा अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। बस पर करीब 40-45 लोग सवार थे। सभी लोग मुंडन कराने रजरप्पा स्थित मां छिन्न मस्तिके मंदिर जा रहे थे कि इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ।

कहा जाता है कि हादसा के पूर्व कोडरमा जिले एक होटल में बस रुकी थी और वहां कुछ लोगों के साथ बस के चालक ने भी जमकर शराब पी थी और खूब नशे में दिख रहा था। उसी नशे में खतरनाक चरही घाटी में खुद अनियंत्रित होते हुए बस पलट दी।


Spread the news