मधेपुरा : दो दर्जन लोगों के घरों में घुसा बाढ का पानी,लोगों की बढी मुश्किलें

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बाढ़ से निचले इलाकों के क्षेत्र में पानी का बेतहाशा वृद्धि होने के कारण उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के पिपड़ा करौती, गोपालपुर एवं रहटा फनहन पंचायत के दर्जनों घर में बाढ़ ने तबाही मचा दिया है। लोग बाढ़ की पानी से घिर चुके है। वहीं चारा के अभाव में मवेशियों को काफी परेशानी हो रही है।

मालूम हो कि उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र खोकसी से उड़ाकिशुनगंज सड़क के करौती बाजार स्थित मंदिर के निकट सड़क पर पानी का बहाव जारी है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। 

इधर अनुमंडल के ग्वालपाड़ा प्रखंड के झलाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या दो मुस्लिम टोला में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है। इस टोले के करीब 25 घरों में पानी घुस आया है। वहीं टोले की सड़को पर पानी भर जाने की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ गई है। लोग कमर भर पानी में चलकर मुख्य सड़क तक पहुंच रहे हैं। पानी की वजह से लोगों को  घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही हैं। लोग बताते है कि घरों में पानी भरने की वजह से खाने, पीने, रहने, सोने, बैठने और शौच में परेशानी हो रही है। इस वजह लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई है। लोग हाट बाजार नहीं जा पा रहे है। जिस कारण साग, सब्जी एवं अन्य समान नहीं ले पाते हैं। लोग पिछले छ: दिनों से परेशानी झेल रहे हैं। यधपि सूचना के बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुध लेने नहीं पहुंचे। जिससे लोगो में नराजगी है।

स्थानीय पीड़ित मो. आलम ने बताया कि बाढ को लेकर उसने स्थानीय विधायक व अन्य को मोबाइल पर जानकारी दी। यधपि आश्वासन के बाद भी सुधी लेने नहीं पहुंचे। लोगों ने बताया कि कई दिनों से पशुओं को चारा नहीं मिल रहा है। मवेशी भूखे रह रहे हैं।

 इस संबंध में एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि अधिकारी को भेज कर मामले की पड़ताल करवाते है। पीड़ितों में मोहम्मद आलम, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद सुभान, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद हसन, मोहम्मद शमीम, बीबी नमूना खातून, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद मन्नान आदि शामिल है।


Spread the news
Sark International School