दरभंगा : आईजी पंकज दराद ने लगाई मुहर, शराब के नशें में पाए जाने वाले दो पुलिस कर्मी हुए बर्खास्त

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : शराबबंदी के खिलाफ आम आदमी को तो छोड़िए कोई पुलिस कर्मी भी नही बच सकता है। कुछ ऐसा ही संदेश आज मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी पंकज दराद ने दी है। उन्होंने दो पुलिस अधिकारियों को शराब के नशे में मस्तियां करते पकड़े जाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

आईजी ने एसएसपी की अनुशंसा पर जहां लहेरियासराय थाना के जमादार उमेश सिंह को बर्खास्त किया। वहीं बिरौल के जमादार सतीश कुमार को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सतीश कुमार के विरुद्ध बीते 1 वर्ष पूर्व विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वर्दी में नशे की हालत में डांस करते हुए विडियो वायरल हुआ था। जिसे लेकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी और जिसका जांच सदर एसडीपीओ अनोज कुमार को दिया गया था। इस मामले में उनके विरुद्ध दोष सिद्ध होने पर एसएसपी बाबूराम ने उनकी बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा की थी।

आईजी दाराद ने संचालन पदाधिकारी के रिपोर्ट को आधार मानते हुए एसएसपी के अनुशंसा पर बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी है। वहीं लहेरियासराय थाना के जमादार रहे उमेश सिंह को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। बहादुरपुर में जब तैनात थे वर्ष 2018 में लहेरियासराय थाना अंतर्गत रामानंद मिश्रा गवर्नमेंट हाई स्कूल में प्रिंसिपल, चतुर्थवर्गीय कर्मी और प्रबंधक के साथ दारू पीते पकड़े गए थे। जिन्हें तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा ने पकड़कर एफआईआर दर्ज किया था।


Spread the news
Sark International School