मधेपुरा : दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को सदर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अमन कमिटी बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम वृंदा लाल ने कहा कि दुर्गा पूजा भाईचारा का होता है, हम सब मिलकर एकजुटता से प्रत्येक वर्ष इसे पर्व  मनाते आए हैं।  उन्होंने कहा कि पर में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं सदर एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि मेला के दौरान उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने मेला में अशांति फैलाने वालों की सूचना देने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दिया। मेला के दौरान पंडाल के आसपास साफ़-सफाई  बनी रहे ऐसी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान संयम बनाए रखने की जरूरत है अगर किसी भी तरह की कोई भी उधम मचाने वाले व्यक्ति पर शक होता है तो तुरंत प्रशासन को फोन करें या सूचना दें। दुर्गा पूजा शांति पूर्वक और भाईचारा के वातावरण में मनाई जाए ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालु पूजा वह मेला में खुशी-खुशी भाग ले सकें। असामाजिक तत्व पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, वीरेंद्र सिंह, सदर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता शौकत अली, वार्ड पार्षद ज्ञानी यादव, नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू, वार्ड पार्षद अशोक यादव, चंदन कुमार, चंचल कुमार, आशीष कुमार, अक्षय चौहान, बिट्टू एवं अन्य उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School