दरभंगा  : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाम की आरती में लिया भाग, बड़ी संख्या में भक्त थे मौजूद

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार :  भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह गोविन्दपुर मे आयोजित दुर्गा पूजा के रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम मे पूजा पंडाल मे दर्शन किये एँव संध्या आरती मे भाग लेने के पश्चात फलाहार भी किये।

पूजा समिति के अध्यक्ष अजय चौधरी ने गिरीराज सिंह जी को पाग एँव चुंदरी देकर सम्मानित किया। उसके बाद सभी सदस्यों ने आगुत अतिथि का स्वागत किया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने समस्त जिलावासियो को दुर्गा पूजा की बधाई दी। उन्होंने कहा मैं प्रत्येक वर्ष नवरात्र मे पूजा समिति के पंडाल मे दर्शन के फलाहार करते है।

 इस अवसर पर दरभंगा के सासंद गोपाल जी ठाकुर, जाले विधायक जीवेश मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, डाँ मुरारी मोहन झा,डाँ कन्हैया चौधरी,अमलेश झा,बबलू चौधरी,आनंद चौधरी,विनीत चौधरी,मुकुन्द चौधरी,धर्मवीर चौधरी,जटाशंकर चौधरी,अमरदीप झा,आदित्य नारायण चौधरी,ज्योति कृष्ण झा,पप्पु चौधरी,मणिकांत मिश्र,अमित झा,राजेश रंजन, प्रोफेसर अजीत चौधरी,प्रोफेसर सत्यप्रकाश झा जी सहित हजारों भक्त मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School