दरभंगा : विधि व्यवस्था को लेकर अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने की समीक्षा बैठक

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : विधि व्यवस्था को लेकर अपराध गोष्ठी में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बुधवार को अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारियों की बैठक कर अपराध की समीक्षा की। लहेरियासराय थाना में आयोजित अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा।

 वहीं दुर्गापूजा को देखते हुए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। वहीं वारंटियों की गिरफ्तारी व अपने-अपने इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी चौक चौराहों के अलावा पूजा-पंडालों में पुलिस अधिकारी व जवान मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहण करेंगे।

बैठक में लहेरियासराय थानाध्यक्ष एच एन सिंह के अलावा सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School