दरभंगा : फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दरभंगा पुलिस ने बनाई हाईटेक योजना

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा–दरभंगा पुलिस ने जिले में दो से तीन हजार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हाईटेक योजना बनाई है। इसी को लेकर प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने टीम का गठन किया है।

टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रतिदिन अलग-अलग गांव का लिस्ट उपलब्ध कराया जाएगा और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जाएगी। गांव के सभी आरोपियों की लिस्ट उपलब्ध हो चुकी है जो बनाए गए टीम को दी जाएगी और वह आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। जिस गांव में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जाएगी वहां के थानाध्यक्ष या थाना के मुंशी को जानकारी नहीं देने का निर्देश दिया गया है। सिटी एसपी सीआईएटी के प्रभारी शिवमुनि प्रसाद सहित दंगा नियंत्रण बल के सभी पुलिसकर्मियों को इस कार्य को कैसे करना है।

इसकी जानकारी एसएसपी कार्यालय में बुलाकर दिया गया है। छापामारी एवं गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी खुद भी जाएंगे। वहीं छापामारी के लिए सर्किल इंस्पेक्टर को भी लगाया जा रहा है। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से भी यह आदेश प्राप्त हुआ है कि जिले के सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। यदि सभी फरार आरोपी गिरफ्तार हो जाते हैं तो जिले में क्राइम कंट्रोल करने में बहुत बड़ा कामयाबी मिलेगी।

 सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास जो हथियार रहता है उसकी बरामदगी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं शराब कारोबारियों द्वारा बाइक एवं अन्य वाहनों से शराब कारोबार कर रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी हर हाल में करनी है। यातायात नियम को सुचारू रूप से चलाने के लिए जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही यदि यातायात नियमों के उल्लंघन में जो व्यक्ति पकड़े जाएंगे उनका तो चालान कटेगा ही साथ ही एक टॉफी भी दिया जाएगा और साथ में पांच पंपलेट उन्हें अन्य व्यक्ति को जागरूक करने के लिए बांटने के लिए दिया जाएगा ताकि लोग जागरूक हो सके।


Spread the news
Sark International School