वैशाली : जिला को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु पोषण मेला का डीएम ने किया उद्घाटन     

Sark International School
Spread the news

रिपोर्ट :मो0 नदीम रब्बानी, हाजीपुर  

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला के हाजीपुर स्थित स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में जिला प्रोग्राम शाखा ( आई . सी . डी . एस ) तत्वावधान में एक पोषण मेला का आयोजन किया गया । पोषण मेला आयोजन का मुख्य उदेश्य लोगों को पोषण के प्रति जागृति पैदा करना तथा बिहार को कुपोषण मुक्त बिहार बनाना है ।

पोषण मेला का उदघाटन जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा द्वीप जलाकर एवं फीता काटकर किया गया । इस दौरान जिला पदाधिकारी को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, माला कुमारी ने वृक्ष भेंटकर स्वागत किया तथा जलजीवन हरियाली मिशन के मुहिम को आगे बढ़ाने का भी संकेत दिया । उद्घाटन समारोह में मंच पर कई संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे जिनका स्वागत वृक्ष भेंट कर किया गया ।

जिला पदाधिकारी द्वारा मेले में लगे विभिन्न विभागों – आई . सी . डी . एस . . मिड डे मील,  जीविका, आत्मा, कृषि, बाल संरक्षण के स्टॉलों का भी बारी – बारी से निरीक्षण किया गया । जिला पदाधिकारी ने सभी स्टॉलो पर उपस्थित कर्मियों / पदाधिकारियों से उनके स्टॉल पर रखें पोषण संबंधित वस्तुओं एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली । उन्होने पोषण से संबंधित श्लोगन एवं स्टॉलो पर प्रदर्शित वस्तुओं की काफी सराहना की तथा सभी संबंधित विभागों से बिहार को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए एकजूट होकर कार्य करने की सलाह दी ।

जिला पदाधिकारी द्वारा दो गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की रस्म अदायगी की गयी । पोषण मेला में पोषण, डायरीया, एनिमियाँ, सुरक्षित प्रसव से संबंधित विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य नाटिका का आयोजन भी किया गया । पोषण मेला में मेहदी प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया । मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – सुलेखा भारती  वैशाली, द्वितीय स्थान – सुनीधि  कुमारी  भगवानपुर का रही  ।

       क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – मीना कुमारी  महुआ . द्वितीय स्थान – विभा कुमारी, बिदुपुर जीविका, तृतीय – स्थान, रीना मेहता, हाजीपुर सदर का रही । हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – रिशभ राज, माता – रंजन कुमारी, 07 माह । द्वितीय स्थान – रौनक कुमार, माता लक्ष्मी देवी, 14 माह। तृतीय स्थान – अनिकेत ज्यसवानी, माता – अलका कुमारी 9 माह का रहे ।  क्यूट बेबी के रूप में भारद्वाज अनामिका, माता – अर्चना कुमारी, 22 माह को घोषित किया गया ।

       उदघाटन समारोह में सांसद प्रतिनिधि, अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी मध्यान भोजन, अजय झा, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण, शैलेन्द्र कुमार चौधरी सहित सभी परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएँ एवं सेविकाएँ शामिल थी ।


Spread the news
Sark International School