मधेपुरा : उदाकिशुनगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिन-दहाड़े बीच चौराहे पर युवक की गोली मारकर हत्या

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

उदाकिशुनगंज में बदमाशों ने बीच चौराहे पर युवक की हत्या कर पुलिस को दे डाली चुनौती

घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गये अपराधी

भय से लोगों ने भी नहीं पकड़ा अपराधियों को

विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले उदाकिशुनगंज अनुमंडल में बेख़ौफ़ अपराधियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी एक के  बाद एक हत्या जैसे संगीन जुर्म को अंजाम देकर स्थानी पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ लगातार हो रही हत्याओं से लोगों में खौफ और दहशत का माहौल कायम है।

शुक्रवार को भी बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिन- दहाड़े बीच चौराहे पर एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।  

मालुम हो कि शुक्रवार को उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय के सरयुग चौक पर बदमाशों ने दिलखुश कुमार यादव (20) की गोली मारकर हत्या कर दी । मृतक मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर का निवासी श्याम सुंदर यादव का पुत्र बताया जाता है ।

बताया जाता है कि युवक उदाकिशुनगंज के लक्ष्मीपुर गांव सुसराल आया हुआ था। वह लक्ष्मीपुर गांव के राधे यादव का दामाद बताया जा रहा है। घटना के वक्त युवक  उदाकिशुनगंज से अपने सुसराल बाईक से  लौट रहा था। इसी दौरान सरयुग चौक के पास पीछे से आ रहे बाईक चालक और उस पर बैठे लोगों से युवक का कुछ देर बहस हुई। उसके बाद बदमाश युवक को गोली मारकर भाग निकले। इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। लोगों के सूचना के बाद स्थानीय पुलिस स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।

वारदात के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। वैसे घटना की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है । खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी के लिए परिजन सामने नहीं आये है । यदपि प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है ।

सनद रहे कि वारदात को दिन-दहाड़े बीच चौराहे पर अंजाम दिया गया । यहां सड़क के  दोनों तरफ से दुकानें सजी रहती है । जबकि चौराहे से  हमेशा वाहनों में यात्रियों को ढोने का काम होता है । वारदात की जगह कथित बस स्टैंड हैं । यदपि बड़ी भीड़ से बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद आशानी से भाग निकले । खौफजदा लोग बदमाश का प्रतिकार नहीं कर पाए ।

घटना के बाद युवक के सुसराल के लोग आक्रोशित हो उठे । आक्रोशित लोगों ने पहले थाना चौक के पास और बाद में सरयुग चौक के पास सड़क जाम कर दिया । लोग हत्यारे की गिरफ्तारी और परिजन को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं । जाम कर रहे लोगों को अधिकारी समझाने में लगे रहे ।

उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सीपी यादव ने बताया कि अब तक के पड़ताल में युवक के दोस्त का नाम घटना में शामिल होने की बात सामने आ रही है । युवक का दोस्त उदाकिशुनगंज के खोरागंज गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है  ।

एसडीपीओ ने कहा कि घटना के बाद से ही पड़ताल जारी है । जल्द ही हत्यारे तक पुलिस की हाथ पहुँच जायेगी।

वहीँ परिजन के मुताबिक गुरूवार की शाम भी युवक पर गोली चला । जिसमें युवक बच निकला था । गुरूवार की शाम लक्ष्मीपुर गांव के संजय यादव के बासा के पास गोली चलाई गई । परिजन के मुताबिक गुरूवार की शाम की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है कि उसे पहले की वारदात की जानकारी नहीं है । बताया जाता है कि एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी । शादी के बाद से ही युवक सुसराल आना जाना लगा रहा । युवक की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है । पुलिस परिजन के पहुंचने का इंतजार कर रही है ।

इधर आक्रोशित लोगों ने देर संध्या जबरन सड़क जाम हटाने का आरोप लगाया है । लोगों का कहना है कि जाम हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया । एहतियातन अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में पुलिस को बुलाया गया । घटना से लोग आक्रोशित हैं । पुलिस मामले पर नजर बनाए हुई हैं ।

समाचार सहयोगी -प्रिंस कुमार मिठ्ठू


Spread the news
Sark International School